Breaking

30 March 2023

नवरात्रि के अवसर पर "नवान्हिक अनुष्ठान" (विशेष आध्यात्मिक साधना) का शानदार आयोजन

 




एम पी के फिटनेस क्लासेस द्वारा नौ दिवसीय विशेष आध्यात्मिक साधना कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से करीब १०० साधक साधिकाओं ने भाग लिया। कोलकाता से डॉ सूरज बरडिया ने विशेष मंत्र साधना, दसवें कालिक सूत्रों की आराधना, मंगल भावना आदि के अर्थ सहित व्याख्या करते हुए प्रयोग कराए। कोलकाता से प्रेक्षा प्रशिक्षिका मंजु जी सिपानी ने नवपद आराधना के साथ ध्यान के प्रयोग कराए। प्रेक्षा प्रशिक्षक आनंदमल सेठिया ने तकनीकी ववस्था को संभालते हुए कुशल संचालन किया। 

   अनुष्ठान में सम्मिलित सभी साधक साधिकाओं ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की अपील की। घर बैठे इतने शानदार तरीके से साधना का लाभ पाकर सभी ने बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की। काफी भाई बहनों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages