वैश्य पोद्दार सेवा समिति द्वारा प्रथम वर्षीय स्वजातीय मिलन समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वैश्य पोद्दार सेवा समिति दिल्ली द्वारा भव्य आयोजन आयोजित किया गया। यह आयोजन डायमंड पार्टी हॉल केशवपुर सब्जी मंडी ख्याल पार्क हॉस्पिटल दिल्ली में आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के साथ भव्य रूप से आयोजित हुआ। मौके पर उपस्थित रहे मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमान जनार्दन पोद्दार श्री चंदेश्वर पोद्दार संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे वही अशोक पोद्दार ने अध्यक्ष( बदरपुर) के रूप में में रहकर संस्था किस तरीके से कार्य संचालित कर रही है इस पर भी प्रकाश डाला कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित विद्वत जनों ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर अपनी लेखनी सभागार में दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो के समझ प्रदर्शित किया।
साथी ही आधी आबादी के तौर पर महिलाओं ने भी अपना योगदान देते हुए पूरी सहभागित सुनिश्चित किया। वक्ता के रूप में मंच पर उपस्थित लोगों ने अपने उद्बोधन में गांधी जी के जीवन चरित्र को शब्दों से चित्रण कर व्याख्यान दिया, इतना ही नहीं संगठन का विस्तार कैसे हो, समाज को संस्कृति, संस्कार से कैसे जोड़ा जाए इस विषय पर भी चर्चा हुई।
यह प्रथम वर्षीय जाती मिलन समारोह में श्री ललन कुमार पोद्दार महासचिव के रूप में श्री अशोक कुमार पोद्दार सोनिया विहार कोषाध्यक्ष के रूप में श्री पोद्दार ख्याल उपाध्यक्ष, श्री संजीत पोद्दार सचिव, श्री ओम प्रकाश पोद्दार कार्यकारी सदस्य, श्री मिथिलेश कुमार पोद्दार कार्यकारी सदस्य, श्री अधिकांश पोद्दार कार्यकारी सदस्य, श्री संजय शक्ति राज कार्यकारी सदस्य, श्री सुभाष कुमार पोद्दार कार्यकारी सदस्य, श्री धक कुमार पोद्दार कार्यकारी सदस्य व अन्य गणमान्य रूप में उपस्थित रहें।