भारत ने एशियाई खेलों में अब तक आठ स्वर्ण, 13 रजत और 20 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं.
1/ 8
भारत ने 18वें एशियाई खेलों में नौवें दिन पांच पदक अपने नाम किए, जिसमें एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य शामिल है. जबकि भारत ने अब तक आठ स्वर्ण, 13 रजत और 20 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं. पेश हैं नौवें दिन के चैंपियन खिलाड़ी.
2/ 8
<br />भारत के ध्वजावाहक रहे नीरज चोपड़ा ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सोने की चमक बिखेरी. नीरज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.06 मीटर की फेंकी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.नीरज ने यह सोने का तमगा पांच में से दो प्रयासों में विफलता के बाद भी हासिल किया. यह भारत का नौवें दिन का पहला स्वर्ण पदक है. जबकि रजत पदक जीतने वाले चीन के किझेन लियू 82.22 मीटर की थ्रो फेंक कर दूसरे स्थान पर तो वहीं पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 80.75 की सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंक कांस्य पदक हासिल किया.
3/ 8
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 83.46 मीटर की थ्रो फेंकी. वहीं उनका दूसरा प्रयास फाउल हो गया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 88.06 मीटर की थ्रो फेंक अपना स्वर्ण पक्क कर लिया था और हुआ भी यही. उनकी इस थ्रो के बाद कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास नहीं भटक सका. चौथे प्रयास में नीरज ने 83.25 मीटर की दूरी मापी. उनका आखिरी प्रयास भी फाउल रहा लेकिन इससे नीरज के स्वर्ण पदक पर कोई असर नहीं पड़ा.
4/ 8
नीरज भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले मिल्खा सिंह ने 1958 में ऐसा किया था.
5/ 8
भारत की महिला धावक सुधा सिंह 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाने में सफल रहीं. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. बहरीन की विनफ्रेड यावी ने नौ मिनट 36.52 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता. जबकि कांस्य पदक पर वियतनाम की थि ओन्ह गुयेन ने नौ मिनट 43.83 सेकेंड का समय निकला.
6/ 8
<br />धरुण अय्यासामी ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. फाइनल रेस में धरुण ने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए 48.96 सेकेंड का समय निकाला और दूसरा स्थान हासिल किया. तमिलनाडु के 21 वर्षीय अय्यासामी के नाम 49.45 सेकेंड का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी था जिसे उन्होंने मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान बनाया था. वह इस स्पर्धा में 49 सेकेंड से पहले रेस पूरी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
7/ 8
नीना वरकिल ने महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया. नीना ने फाइनल में 6.51 मीटर के दूसरा स्थान हासिल कर अपनी झोली में पदक डाला. फाइनल में नीना ने दमदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 6.41 मीटर की कूद लगाई. दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.40 और 6.50 मीटर की दूरी तय की जबकि पांचवें प्रयास में उन्होंने 6.51 मीटर की कूद लगाई. अगले दो प्रयासों में वह 6.46 और 6.50 मीटर की ही दूरी तय कर पाईं.
8/ 8
<br />भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली. इस हार के कारण वह फाइनल में प्रवेश से चूक गईं. हालांकि उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ है. सायना का एशियाई खेलों में यह पहला पदक है. सायना को महिला एकल के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी.
1/ 10
भारत की हिमा दास ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीता. उन्होंने फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान पाया. बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता. यह नया एशियाई रिकॉर्ड है. कांस्य कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को मिला. मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला.
2/ 10
हिमा ने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने कल सेमीफाइनल में बनाया था. असम की रहने वाली हिमा ने इस वर्ष आईएएएफ अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन यहां वह अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब नहीं हो पाई.हिमा एक समय बहरीन की सल्वा नासिर के काफी करीब थीं, लेकिन आखिर में वह पीछे रह गईं.
3/ 10
भारत के धावक मोहम्मद अनस याहिया ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन रविवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीत लिया. अनस ने 45.69 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ कांस्य जीता.23 साल के अनस ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में 400 मीटर और पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था.लेकिन यहां वह पिछली सफलता को दोहराने में विफल रहे. केरल के रहने वाले अनस ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.हालांकि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में वह चौथे नंबर पर रहे थे.
4/ 10
भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया. 22 साल की दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया. दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. दुती और स्वर्ण जीतने वाली ओडियोंग के बीच केवल 0.02 सेकंड के समय का अंतर था.
5/ 10
ओड़िशा की रहने वाली दुती ने इससे पहले पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक अपने नाम किया था. हालांकि 200 मीटर में वह चौथे स्थान पर रही थी. जबकि दुती ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में रजत पदक जबकि 100 मीटर में कांस्य पदक जीता था. जबकि दुती चोट कारण इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाई थी.
6/ 10
भारत को 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो रजत पदत हासिल हुए हैं. भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला रजत पदक फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा रजत टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है. मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पर कब्जा जमाया. पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था. ऐसे में यह एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता.
7/ 10
इसके अलावा टीम स्पर्धा में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक ही जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जापान ने ही जीता. जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया. थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया.
8/ 10
भारत की मिश्रित और पुरुष टीम ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को ब्रिज (ताश) स्पर्धा में कांस्य पदक अपने-अपने नाम किए. किरण नादर, सत्यनारायाण बाचीराजू, हेमा देवरा, गोपीनाथ मन्ना, हिमानी खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल की मिश्रित टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय मिश्रित टीम ने सेमीफाइनल-1 में 69.67 के साथ पहला, सेमीफाइनल-2 में 88.67 के साथ दूसरा और सेमीफाइनल-3 में 109.67 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के अलावा इंडोनेशिया को भी इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला.
9/ 10
मिश्रित टीम के अलावा जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, देबाब्रत मजूमदार, राजू तोलानी और अजय खड़े की पुरुष टीम को सिंगापुर से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल-1 में 25.67 के साथ चौथा , सेमीफाइनल-2 में 66.67 के साथ तीसरा और सेमीफाइनल-3 में 93.67 के साथ चौथा स्थान हासिल किया.इसी स्पर्धा में भारत के अलावा चीन भी कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहा. ब्रिज को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है.
10/ 10
भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन एक लैप के दौरान ट्रैक से बाहर जाने के कारण उनसे यह मेडल छीन लिया गया. तमिलनाडु के निवासी गोविंदन 29 मिनट और 44.91 सेकेंड के साथ अपना पहला एशियाई मेडल जीत लिया था. स्पर्धा में मेडल जीतने वालों की सूची में उनका नाम भी आ गया था, लेकिन बाद में आयोजकों ने गोविंदन की गलती पकड़ ली और उन्हें अयोग्य करार दिया गया.