Breaking

25 December 2023

निर्मल महतो के पदचिन्हों पर चलकर युवा करेंगें नव झारखंड का निर्माण :-अमित महतो




कोल्हान फाइटर्स के तत्वाधान में झारखंड आंदोलन के अग्रणी महानायक, कुशल नेतृत्वकर्ता, दूरद्रष्टा और सामाजिक नेता माटी पुत्र वीर शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के उपलक्ष में सोमवार को कोल्हान डिविजन अंतर्गत, सरायकेला के बांधडीह पंचायत के सिंहपुर स्थित निर्मल महतो चौक में स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मुक्त नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त वीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान फाइटर अमित महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ होनहागा एवं उदय बांकिरा उपस्थित थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्रीकांत महता ने उपस्थित होकर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति,कोल्हान इकाई के सक्रिय सदस्यों ने भी शिरकत किया। जिसमें मुख्य रूप से तरुण महतो, बसंत महतो, कुलदेव महतो, रवि महतो, शंकर महतो, सिरजोन हाईबुरु, प्रेम मार्डी, बेबी महतो, ब्लैक टीम के सदस्य आदि मौजूद थे। इस आयोजन को सफल बनाने में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के सपन महतो, कोल्हान फाइटर के बैधनाथ महतो, सूरज महतो,शंकर महतो, सचिन महतो, सीमंतु महतो,सुनील महतो,बलराम महतो, प्रेम महतो, चंद्रनाथ महतो।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages