1/ 8
2017 फ्रेंच ओपन के दौरान जब महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स अपना मशहूर 'ब्लैक कैटसूट' पहनकर मुकाबले में उतरीं तो देखने वाले स्तब्ध रह गए. फ्रेंच ओपन की आयोजक समिति इस ड्रेस से इतने शौक में आ गई कि उन्होंने टूर्नामेंट के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला कर लिया. महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड ग्यूडिसेलि ने कहा, 'आपको खेल और जगह का सम्मान करना चाहिए.' (image credit: AP)
2/ 8
केवल सेरेना विलियम्स ही नहीं, कई महिला एथलीट फैशनेबल परिधानों में खेल के मैदान पर उतरती रही हैं. अपनी फैशन सेंस से ये एथलीट दर्शकों के साथ-साथ कमेंटेटरों का ध्यान भी अपनी ओर खींचती रही हैं. और हां, इससे उनकी जीत पर कोई असर नहीं पड़ा.
3/ 8
फ्लोरेंस या फ्लो जो ने 1988 के समर ओलंपिक्स में कई रिकॉर्ड तोड़े तो उन्हें दुनिया की सबसे तेज़ जीवित महिला का खिताब हासिल हो गया. अपनी चमकीली ड्रेसेज़ के कारण वह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनती रहीं. फ्लोरेंस ने एक बार कहा था, 'खूबसूरत दिखने के लिए अच्छे परिधान पहनें. अच्छा महसूस करने के लिए खूबसूरत दिखें और तेज़ दौड़ने के लिए अच्छा महसूस करें.'
4/ 8
दो बार की ओलंपिक चैंपियन गेल डिवर्स भी काफी फैशनेबल मानी जाती रही हैं. मैदान में उतरने के दौरान नेल आर्ट और लंबे नाखून रखने को लेकर उनकी काफी चर्चा होती रही है.
5/ 8
टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों की जगहों पर सेरेना विलियम्स के फैशन की चर्चाएं होती रही हैं. भले ही फ्रेंच ओपन फेडरेशन नए ड्रेस कोड के साथ आ सकती है, लेकिन ये सेरेना के फैशन सेंस को नहीं रोक सकती.
6/ 8
WTA की 14वें रैंकिंग की खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी फैशन आइकन के तौर पर अब जानी जाने लगी हैं. अपने बेहतरीन खेल और फैशन सेंस के लिए वो काफी मशहूर हैं.
7/ 8
36 सिंगल्स टाइटल विजेता और 5 ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा हमेशा से अपने शॉर्ट स्कर्ट्स और फॉर्मल परिधानों के लिए जानी जाती रही हैं.