![]() |
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंद महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महाकालेश्वर रामलीला समिति द्वारा आयोजित सुंदरकांड एवम भजन वर्षा कार्यक्रम में गायक, शशिकांत तिवारी (प्राण) ने बड़ा निक लागे राघव जी के गऊवा भजन से शमा बांध दिया साथ में गुड़िया पाठक , इंद्रा पटेल एवम जगदीश यादव ने भजन से दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया एवम अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दर्शकों को दिखाया गया व आरती के उपरांत महाप्रसाद(भण्डारे) का वितरण का भी कार्यक्रम चलता रहा जिसमे आस पास के गावं के हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे जिसके व्यवस्थापक रामू प्रजापति , दीपक अवस्थी , अशोक मौर्य और सहयोग स्वरूप श्री बलदेव प्रसाद मिश्र, बृजेश दुबे,रसिक यादव, रामबहादुर यादव, सुरेश गुप्ता कोटेदार, इन्द्रराज आदि लोगों का सहयोग रहा जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमरनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख फूलपुर श्री विपेंद्र सिंह पटेल एवम नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर श्री अमरनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे||