कोलकाता (सागर पाण्डेय) आज शहीदों के स्मृति में और शहीद ए आज़म भगत सिंह के बलिदान दिवस पर बड़ाबाजार परमार्थ के तत्वावधान में रक्तदान, कुश्ती, जुड़ो, रेसलिंग एवं महाप्रसाद बितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित थे पश्चिम बंगाल के कोषाध्यक्ष सन्तोष पाठक संजय बक्सी , अमिताभ चक्रवर्ती,महेश शर्मा पार्षद, घनश्याम मिश्रा,भोला यादव, रविन्द्र तिवारी,दया मिश्रा ,राजनारायन मिश्रा, अशोक दूबे, कालीनाथ सिंह, उत्तम सोनकर, मुन्ना शुक्ला, बिक्रम सिंह,नरेश चौधरी,