रायबरेली: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान
सामने आया है, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का कोई असर नहीं होने वाला है, जिला प्रशासन की टीम के नेतृत्व में निरंतर निगरानी व व्यवस्था का अधिकारी जायजा ले रहे है। उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशो का अधिकारी पालन करा रहे है। दरअसल रायबरेली में बाबा ब्रम्हचारी जी महाराज सामाजिक सदभाव समिति के होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिरकत की थी साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह की प्रस्तुतियां देखने के लिए जन सैलाब उमड़ा था , इसी कार्यक्रम में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बिजली कर्मचारियों की हड़ताल यह बात कही थी।