अलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक 101 के अंतर्गत अलायंस क्लब आफ जागृति का शपथ ग्रहण समारोह कैमैक स्ट्रीट के शीशा रेनकार्नटेड बैंक्विट में संपन हुआ। डिस्ट्रिक के मिडिया चेयरपर्सन प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया कि जागृति की नई अध्यक्षा ऊमा गोयल, सचिव रजनी डालमिया, कोषाध्यक्ष ऊषा झावर को पद व दायित्व निर्वाह की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शपथ अधिकारी एस पी सोमानी ने सभी को शपथ दिलाई। एमसीसी ईस्ट चेयरमैन व क्लब की मार्गदर्शिका मनीषा समतानी ने 51नई महिला सदस्यो को क्लब की सदस्यता दिलाई व अलायंस क्लब के संस्थापक सतीश लाखोटिया ने सभी को क्लब के विषय व कार्यों से अवगत कराया।कुशल संचालन सुनीता जैन ने किया,सलाहकार शशी जैन,पूर्व अध्यक्षा जयश्री निबेकर,पूर्व इंटरनैशनल प्रेजिडेंट कमल लाखोटिया,मनीष पाल इंटरनेशनल अध्यक्ष,राधा सोमानी,सरिता वर्मन,सचिव रवि शंकर अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए नई कार्यकारणी को सुभकामनाएं दी