Breaking

21 June 2022

अलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया



अलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर जिला 101 द्वारा लिलुआ के अग्रसेन भवन में योग का कार्यकर्म किया गया।योग प्रशिक्षक प्रकाश किला व सुभाष दूबे ने योग के गूढ़ रहस्यों को बताया व संगीत,नृत्य,कीर्तन,ध्यान,प्राणायाम, विभिन्न मुद्रा द्वारा योग प्रशिक्षक दिया गया।क्लब के अध्यक्ष संदीप चौधरी व सचिव राजकुमार खेमका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।संजय सिंगला,रमेश केडिया, पी डी खंडेलवाल,अजीत गुप्ता,शंभू मोदी,रमेश जालान,श्री गोपाल नरसरिया व अन्य सदस्यो सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक व विभिन संस्थाओं से भी अथितियों ने योगाभ्यास किया ।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages