Breaking

4 April 2022

राष्ट्रीय कवि संगम ,दक्षिण दिल्ली प्रांत, एक शाम राम के नाम

राष्ट्रिय कवि संगम दक्षिण दिल्ली प्रांत व बदरपुर जिले द्वारा ईस्ट ऑफ कैलाश के आर्या ऑडिटेरियम में भव्य कवि सम्मेलन व जादूगर सम्राट शंकर जी द्वारा मैजिक प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के जानें माने कई बड़े नेता व समाज सेवी पहुचे। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में माननीय अजय भट्ट, पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड मौजुद रहे और उन्होने अपने कर कमल वचनों से पूरा माहौल राममय कर दिया। अपनी जिंदगी के कुछ पलों को श्री राम की कविताओं से जोड़कर सुनाया जिस तरह उन्होंने श्री राम की व्याख्या की उसका सुनना ही आनंद था। अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में श्री सम्राट शंकर जादूगर जो विश्व के प्रसिद्द जादूगर है उनके जादू की प्रस्तुति भी अयोजन के दौरान की गई। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथियो के रुप में श्री गजेन्द्र चौहान (वाइस चांसलर, पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक हरियाणा व पूर्व चेयरमैन फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट, (महाभारत धारावाहिक के युद्धिष्ठर पात्र) , श्री आलोक कुमार, आईपीएस, आईजी, सीआईएसएफ, स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस व श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सेवा भारती, दिल्ली, सुप्रसिद्ध समाजसेवी व चेयरमैन, अगरवाल मूवर्स एंड पैकर्स मौजूद रहे जिन्होंने श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा के बारे में अपनी कुछ बातें कहीं कि किस तरीके से श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा जो श्री लंका से अयोध्या तक चल रही है किस तरीके से उस यात्रा में जगह-जगह भव्य रूप लिया और सभी राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया जिस भी क्षेत्र और राज्य से यात्रा गुजरी वहां के क्षेत्रीय निवासियों और सभी राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में सम्मिलित हुए उन्होंने कहा यात्रा अब एक भव्य रूप ले चुका है जहां शुरुआत में हमें लग रहा था यात्रा निकालने में कठिनाई आएगी मगर ऐसा कुछ नहीं है सारा माहौल राम की धुन में है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई जिस समय सभी अतिथि गण वहां मौजूद रहे जिसके बाद अतिथियों का परिचय व स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कपिल गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे जिसमें श्री बलभद्र दास जी महाराज (प्रभु जी), डायरेक्टर, फूड फॉर लाइफ ,इस्कॉन टेंपल , श्री राजपाल सिंह, चेयरमैन, सेंट्रल जोन एमसीडी व निगम पार्षद श्री निवास पुरी , श्री मनमोहन गुप्ता, प्रभारी दिल्ली एवं हरियाणा, राष्ट्रीय कवि संगम , श्री नवीन सिन्हा, राष्ट्रीय संयोजक, सहयोग प्रकोष्ठ, भाजपा व श्री कमल कुमार, कमांडेंट 25 बटालियन सीमा सुरक्षा बल , छावला ,दिल्ली अतिथि परिचय के स्वागत के बाद जादूगर श्री सम्राट शंकर जादूगर जी का मैजिक शो हुआ जिसमें उन्होंने कई कमाल की प्रस्तुतियां की जिसको देख लोग हंसे भी और चौंके भी मैजिक प्रसूति के बाद भव्य कवि सम्मेलन का आरंभ हुआ जिसमें आमंत्रित कवि गणों ने श्री राम जी के चरित्र, पुरुषार्थ, उनकी शक्ति उनके बलिदान के ऊपर कई कविताएं सुनाएं इसको सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा ऑडिटोरियम का माहौल राममय हो गया। कवियों के रूप में डॉ अशोक बत्रा (राष्ट्रीय महामंत्री ,राष्ट्रीय कवि संगम), श्री संदीप द्विवेदी (सुप्रसिद्ध कवि), श्री विकास यश कीर्ति (गीतकार), श्रीमती कल्पना शुक्ला (महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम पूर्वी दिल्ली), श्री विकास आरोही (मंत्री व प्रभारी ,राष्ट्रीय कवि संगम ,दक्षिण दिल्ली), श्री विनय विनम्र (प्रख्यात कवि, दिल्ली), श्री हिमांशु द्विवेदी (चंदोसी, ऊ प्र), कुमारी रिद्धि प्रसाद (गीत प्रस्तुति, कालकाजी) सभी कवि और गीतकार उन्हें मंच पर समा बांध दिया पूरे कार्यक्रम में लोग श्री राम जी के गीतों में डूबे रहे। कार्यक्रम के अंत में तानसेन संगीत एकेडमी के द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages