Breaking

5 April 2022

अलायंस क्लब एयरोसीटी की नई कार्यकारणी

 



अलायंस क्लब एयरोसिटी डिस्ट्रिक 101 की वर्ष 2022- 23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन पवनपुत्र रेस्टिरेंट में क्लब के वार्षिक अधिवेशन में किया गया। इसके तहत समाजसेवी अलाई विकाश बरडिया अध्यक्ष, एलाई विमल मोर सेक्रेट्री, वित्तीय सलाहकार अलाई कैलाश रूंगटा कोषाध्यक्ष,दिनेश धानुक जनसंपर्क अधिकारी,मनोज सरावगी मुख्य सलाहकार,मनोज बजाज उपाध्यक्ष, वैभव अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष,बिमल पांडे प्रवक्ता,विनीत खेमका को मेंबरशिप चेयरमैन, व अन्य सदस्यो को भी महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। प्रकाश किल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वार समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिनमे रक्त दान शिविर, जरूरतमंदों के मध्य खाद्य सामग्री वितरण व अनेक सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages