Breaking

9 March 2022

पुस्तक मेले में ओशो तपोवन आकर्षण का केंद्र



विश्व के सबसे विवादास्पद गुरु रजनीश जो ओशो के नाम से प्रसिद्ध है,कोलकाता पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र है।ओशो सन्यासी प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया कि ओशो की पुस्तक गीता दर्शन, अस्त्रावक गीता, उपनिषद,संभोग से समाधि की ओर व ओशो की अन्य पुस्तके बहुत ही कम मूल्य में उपलब्ध हैं।स्वामी शशिकांत, पार्थो स्वामी,राजू तिवारी,प्रकाश किला,दीपा डिडवानिया, झुनझुनवाला जी,सुभाष दूबे, जाय पाल चौधरी,मुकेश चौधरी व अन्य ओशो प्रेमी रोज पुस्तक मेले में ध्यान भी कर रहे है।यह सभी कोलकाता के बांगूर में स्थित ओशो रामकृष्ण ध्यान केन्द्र से जुड़े है।अबकी बार पुस्तक मेले में इंटरनैशनल पवेलियन में f 2 ओशो तपोवन के नाम से स्टॉल है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages