भगवा (विनोद मिश्रा) - सरकार के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को जनसेवा के लिए नियुक्त किया जाता है लेकिन शासन के कुछ कर्मचारी अपने पद का उपयोग भ्रष्टाचार एवं रंगदारी करने के लिए दुरुपयोग करते नजर आते है मामला बड़ामलहरा अनुविभाग के घुवारा नगर का है जहाँ घुवारा निवासी मुन्नी लाल अहिरवार उम्र 38 वर्ष ने घुवारा उप थाना पुलिस में आवेदन दिया है आवेदन के माध्यम से आवेदक मुन्नी लाल अहिरवार ने बताया है कि उसके पिता 4 वर्ष पहले खत्म हो चुके थे वो अपनी पैतृक जमीन का बंटवारा करवाने के लिए घुवारा सदर पटवारी नितिन पटेल के पास गया था जिस पर घुवारा सदर पटवारी नीतिन पटेल ने तहसील मैं आवेदन जमा करने के लिए कहा तो प्रार्थी ने आवेदन जमा कर दिया जब तहसील बालो ने आवेदक को बताया कि पटवारी की तरफ से सिजरा खंडन नही आया तो आवेदक पुनः पटवारी के पास गया तो पटवारी उसे महीनों टालते रहे और फिर एक दिन पटवारी ने उससे खाली सिजरा खंडन पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो आवेदक ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो 22 फरवरी दिन शनिवार को करीब शाम 4 बजे नगर के जगदीश मंदिर के पास उसके निवास पर पटवारी सहित उनके तीन अन्य साथी जिसमे गुड्डू साहू , राजू रैकवार (चौकीदार) , राजकुमार अहिरवार उसके घर आये ओर आवेदक के साथ सदर पटवारी घुवारा नितिन पटेल सहित उसके तीन साथीयो द्वारा उसे घिनौने तरीके की गाली गलौच की एवं जातिसूचक शब्दो का उपयोग किया ओर प्रार्थी के गिरवान को पकड़कर बोले कि इस खाली सिजरे पर हस्ताक्षर कर देना नही तो जान से मार देंगे आवेदक ने नव भारत भोपाल से बात करते हुए बताया कि पटवारी को आवेदक के द्वारा 5000 रुपये सदर पटवारी के कहने पर उनके सहायक संजू सक्सेना को दिए पटवारी नितिन पटेल पर लगातार भ्रष्टाचार एवं रंगदारी के आरोप लगते रहे हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में घुवारा नगर में एक पटवारी के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार जमीनों के गलत नामांतरण एवं शासकीय भूमि के पट्टे बनाए जाते हैं कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत होने पर भी आज तक घुवारा सदर पटवारी नितिन पटेल पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस मामले में भी आवेदक ने शनिवार को घुवारा उप थाना में आवेदन दिया है उपरांत बड़ामलहरा एस डी एम सहित बड़ामलहरा पुलिस अनुविभाग के एस डी ओ पी को भी शिकायती आवेदन दिये है लेकिन प्रशासन के द्वारा पटवारी नितिन पटेल पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है अब देखना यह है कि खबर अखबारो की सुर्खियां बनने के बाद रंगदार पटवारी पर कार्रवाई होगी या नहीं अगर होगी तो कब तक इनका कहना है आरोप निराधार है गलत तरीके से नामंत्रण करनवाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे है
*कमलेश कुशवाह तहसीलदार घुवारा*
फरयादी के द्वारा दिये गए आवेदन की जांच की जा रही गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी
*धर्मेंद्र कुमार उप थाना प्रभारी घुवारा*