Breaking

2 March 2022

विकास और परोपकार बताना नहीं पड़ता, समाज को दिखता है:-- आलोक चतुर्वेदी

  *विधायक ने मुस्लिम समाज को दी दो लाख रूपए की निजी सहायता



छतरपुर। (विनोद मिश्रा)  छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने भाजपा के एक स्थानीय युवा नेता के बयान का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग अपने द्वारा किए गए कार्यों का प्रदर्शन अधिक करते हैं जबकि कुछ लोग अपने स्वभाव से ही विकास और परोपकार को मिशन के रूप में करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बड़बोलापन दिखाकर जो लोग प्रदर्शन करते हैं वह ओछी राजनीति के प्रतीक हैं। मेरे द्वारा जो भी विकास कार्य अथवा सेवा से जुड़े कार्य किए गए हैं वे समाज में दिखाई देते हैं कहने की जरूरत नहीं पड़ती। 

यह बात विधायक श्री चतुर्वेदी ने बुधवार को मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल से कही। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को शहर के रानी तलैया पर स्थित मस्तान शाह बाबा मजार के एक निर्माण कार्य के लिए अपनी ओर से निजी तौर पर दो लाख रूपए की राशि भेंट की। इस दौरान मस्तान शाह कमेटी अध्यक्ष शेख मोहम्मद, मुन्नन छतरपुरी, अनवर मस्ताना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। खेलग्राम पहुंचे इस प्रतिनिधि मण्डल के अनवर मस्ताना और मुन्नन छतरपुरी ने बताया कि मस्तान शाह बाबा में आयोजित किए गए उर्स के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 27 फरवरी को यहां पहुंचकर अपनी ओर से लेंटर डलवाने के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की थी। सिर्फ तीन दिन के भीतर ही उन्होंने यह राशि खेलग्राम बुलाकर कमेटी के लोगों को प्रदान की है। अनवर मस्ताना ने कहा कि नेता ऐसा ही होना चाहिए जो अपनी बात का पक्का हो। उन्होंने कहा कि उर्स में पिछले वर्ष एक नेता इसी निर्माण को कराने के लिए ऐलान कर गए थे लेकिन जो चैक उन्होंने सहयोग के रूप में उन्होंने दी वह बाउंस हो गई थी। उन्होंने कहा कि विधायक आलोक चतुर्वेदी एक ऐसे नेता हैं जो अपनी घोषणाओं को सौ फीसदी पूरा करते हैं। उन्होंने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।




Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages