आज #उत्तराखंड में #पुष्करसिंहधामी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे। दोपहर ढाई बजे धामी #मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाल हैं। शपथग्रहण समारोह में #पीएम #मोदी, #गृहमंत्री #अमित #शाह, #बीजेपी अध्यक्ष #जेपीनड्डा समेत कई और मंत्री और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। चुनाव नतीजे आने के 12 दिन बाद उत्तराखंद के #12वेंमुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने जा रहे हैं। #देहरादून के #परेडग्राउंड में शपथग्रहण समारोह की भव्य तैयारी हो चुकी है। चिंतन और मंथन के लंबे दौर के बाद पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री के दौर में आगे निकल गए। तमाम तैरते नामों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर #युवापुष्करसिंह धामी पर भरोसा जताया।