Breaking

21 February 2022

यमुना नदि में चल रहे लगातार अवैध खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारियों की हुई बैठक



बैठक में हुई रणनीति पर चर्चा  जल्द किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*

 भाकियू (अ) आज भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा हुई  लोनी व बागपत  क्षेत्र में अवैध खनन और सरकारी राजस्व की भारी चोरी के संबंध में जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक शिकायत पत्र भी सौंपा गया था अवैध खनन गांव पचारा.2 में शासन के द्वारा स्वीकृत तरीके से किया जा रहा है किंतु खनन क्षेत्र को चिन्हित नहीं किया गया जिसकी वजह से खनन माफिया अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन करके ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के माध्यम से खनन कर रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन ओवरलोड ट्रकों के द्वारा दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनकी वजह से अनेक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है कई बार पहले भी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई है इससे जाहिर होता है य


ह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के द्वारा किया जा रहा है भारतीय किसान यूनियन किसी भी तरीके से यह बर्दाश्त नहीं करेगी और निश्चित समय सीमा के अंदर यदि अवैध खनन नहीं रोका गया और खनन क्षेत्र की सीमा बंदी नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन (अ)(प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा  के नेतृत्व में बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी  इस अवसर पर (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहां लोनी तहसील के अंतर्गत ग्राम सुंगर पुर पचायारा की बालू खदानों में माल ढुलाई करने वाले वाहनों में क्षमता से दो गुना बालू भर कर ढुलाई हो रही है जिससे सरकारी राजस्व को तो भारी चूना लगाया ही जा रहा है साथ ही साथ आए दिन दुर्घटना भी हो रही है इसी क्रम में ये भी अनुरोध है कि यमुना नदी के तल में भी ठेकेदार द्वारा मशीन से खनन किया जा रहा है जो कि खनन नियमों का खुला उल्लंघन है । 

महोदय ओवर लोडिंग की समस्या बालू के अतिरिक्त ईंट भट्ठों से ईट ढोने वाले वाहनों में भी हो रही है एवं दूर दराज से बजरी रोडी डस्ट आदि की ढुलाई में भी ओवर लोडिंग हो रही है जिसके चलते सड़कें समय से पहले ही टूट जाती ओवर लोडिंग में स्थानीय पुलिस व परिवहन विभाग की मिली भगत है जो कि एक गम्भीर विषय है अन्यथा ये सब इतना बेखोफ ना होता यदि प्रशासन ने अवैध खनन के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जल्द ही जिला मुख्यालय पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages