Breaking

21 February 2022

उप जिलाधिकारी धौरहरा ने कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान निमंत्रण पत्र बांटे

 



धौरहरा खीरी। धौरहरा तहसील से उप जिला अधिकारी धौरहरा की अगुवाई में कस्बा धौरहरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान निमंत्रण पत्र वितरण कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। सोमवार को एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह,तहसीलदार धौरहरा संतोष कुमार शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन तिवारी सहित तहसील स्टाफ ने कस्बा धौरहरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर कस्बे के दुकानदारों को व राहगीरों को मतदान निमंत्रण पत्र वितरण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने सभी से अपील की आने वाली 23 फरवरी को लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग मतदान करें। जिससे अपने जनपद में मतदान का जो लक्ष्य 90 पार हो। रैली तहसील से निकलकर कस्बे के मैनरोड होते हुए विभिन्न मोहल्लो से होते हुए तहसील में समापन किया गया। इस दौरान फैयाज हुसैन,राजकिरन श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, सहित तहसील स्टाफ व अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages