Breaking

21 February 2022

अलायंस क्लब का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

 


अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 101 का 14वा वार्षिक अधिवेशन दिनांक 19/02/2022 को बालिगज स्थित हल्दीराम बैंक्विट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय अनूप अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और गणेश वंदना के साथ किया गया। क्लब के मीडिया चेयरपर्सन प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस चेयरमैन अलाय रामगोपाल अग्रवाल,संस्थापक अलाय सतीश लखोटिया,भूतपूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट अलाय कमल लखोटिया एवं संस्था के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर और पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी अलाय संदीप चौधरी ने पूरे वर्ष में किए गए कार्य की रिर्पोट प्रस्तुत की । सभी क्लबों द्वारा अपना बैनर का शानदार प्रदर्शन किया गया। अलाय हर्षा देसाई को वर्ष 22 - 23 हेतु डिस्ट्रिक गवर्नर नियुक्त किया गया, अलाय लक्ष्मीगोपाल कृष्णन को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1, अलाय राधा सोमानी को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2, नियुक्त किया गया।यह जानकारी मीडिया चेयरमैन प्रकाश किला ने दी।कार्यक्रम में 20 क्लबों के करीब 200 सदस्य उपस्थित थे।सभी ने स्वरूचि भोज का आनंद लिया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा लड्ढा ने अत्यंत सुंदर तरीके से शायरी और संगीत के साथ किया। क्लब के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को इतने सुंदर तरीके से आयोजित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages