Breaking

22 February 2022

ओशो संन्यासी का 50वा सन्यास दिक्षा वर्ष पालन

 ओशो ध्यान केन्द्र, कोलकाता द्वारा ओशो सन्यासी स्वामी शिवा का 50वा वार्षिक सन्यास दिवस बालीगंज अपार्टमेंट में मनाया गया।ओशो संन्यासी प्रकाश किला (स्वामी चेतन) ने बताया कि 1972 में स्वामी शिवा ने पुणे में ओशो के द्वारा ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में सन्यास दिक्षित हुए।इस अवसर पर स्वामी शिवा ने अपने मधुर स्मरण सुनाए।इस अवसर पर मां सुशीला,प्रकाश किला (स्वामी चेतन),अंतर हिमालय,मां मीरा, स्वामि अमानो,स्वामी नीरव,ध्यान अनुपमा,मुकेश कुमार,राज कुमार अग्रवाल, अरविंद गुप्ता,अलका गुप्ता,रूपी,जीतू स्वामी, सिद्धार्थ चौधरी,दीपा डिडवानिया,ललित गनेरिवाल , विजय गुप्ता,ओशो विंजोलास,आनंद प्रकाश मावंडिया, मां प्रेम माधुरी,राजेश बोथरा, परिणीता,नयन दा, शुभों स्वामी व अन्य ओशो सन्यासी व मित्रो ने ध्यान,उत्सव,कीर्तन व संगीत के साथ नृत्य में झूमकर शिवा स्वामी को बधाई दी ।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages