Breaking

28 August 2023

पीड़ित बच्चियों ने अपने रक्त से CM योगी को लिखा पत्र





बाबा जी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हेटा गाँव मे पढने वाली लडकीया है। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पाण्डेय रोज किसी ना किसी लडकी को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकते करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को ताई तो हमे बरबाद कर देगे । उनके डर से ज्यादा तर लडकिया चुप रहती है हमने कुछ लड़कियो ने 21/08/ 23 को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इखट्टा होकर महिला पार्षद श्रीमती परमोश यादव जी के साथ स्कूल गये जहाँ उन्होंने सभी लडकीयो से और विद्यालय

प्रबन्धक महोदय से इस बारे में पूछताछ कि जिससे जिससे प्रधानाचार्य जी नाराज हो गये और उन्होने सबको गन्दी- गन्दी गालीया देने सुरू कर दी इस पर झगडा बढ़ गया और प्रधानाचार्य जी ने अचानक कुछ लोगों को मारना शुरू कर दिया तो हमारे परिवार वालो ने भी उन की पिटाई कर दी। हम अपने परिवार के साथ तुरंत थाना वेव सिटी गये जहाँ हम सबको सलौनी अग्रवाल मैम ने बहुत डाटा 

और थाने में 4 घंटे बिठाकर रखा। अभी तक भी प्रधानाचार्य पर कोई कार्यवाही नही की गयी है। पुलिस रोज हमारे घर आकर हमारे माता-पिता को डराती और धमकाती है। हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हां गया है और स्कूल के प्रबन्धकको ने हमे स्कूल आने से मना कर दिया है हमारे माता पिता और गाँव वालो का कहना है कि प्रधानाचार्य जी संघ के अधिकारी है इस लिए उन्हें कोई भी दंड नहीमिलेग और हमारी जिन्दगी बिलकुल खराब हो जायेगी |

हम सब लडकिया आप से मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना चाहती है। और आपसे न्याय की मांग करना चाहती है। आपसे अनुरोध है की हमे मिलने का समय देने' की कृपा करे ताकि हम सब लडकिया अपने माता पिता के साथ आकर आपको पूरी बात बता सके और आप से न्याय कि मांग कर सके ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages