लोक देवता बाबा रामदेवजी महाराज कि ग्राम वासियों के सहियोग से परम्परागत रूप से निकली जा रही पालकी का ग्राम पंचायत डग के सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह जी परिहार ग्राम विकास अधिकारी श्री भंवरसिंह जी समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामवासी ग्राम पंचायत डग व मेहर समाज ,गोवर्धन लाल मेहर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी S C मोर्चा एवं श्री गणेश उत्सव समिति दर्जी समाज शेर दरवाजा डग, मंशापूर्ण गणेश महाराज उत्सव समिति गणेश चौक डग के द्वारा वाल्मीकि समाज का सम्मान सत्कार किया गया ! आप सभी का वाल्मीकि समाज की और से ह्रदय के अंत कण से बहुत बहुत धन्यवाद आभार कोटि कोटि वन्दन अभिनंदन !
![]() |