Breaking

20 April 2023

युवाओं को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने हेतु Youth20-Y20 चौपाल आयोजित

 



युवाओं को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने हेतु युवाओं की चौपाल Y20 गौरव जी जैन की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। कार्यक्रम संयोजक शुभम हंस नें बताया की  Y20 समूह है जो G20 देशों के युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करता है।  यूथ:20 सहभागी समूह में भारत का मुख्य फोकस G20 सहित विश्व के युवा लीडरों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ से वह अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके। इन सभी विषयों पर युवाओं और महिलाओं के बीच चर्चा की गई । वक्ता रवि गहलोत, अभिषेक पंवार ने बताया कि Y:20 का मुख्य उद्देश्य विश्वस्तर पर युवाओं को बढ़ावा देना है। इस मंच से G20 देशों के यूथ सहित भारत द्वारा आमंत्रित अतिथि देशों के युवा भी अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे। सह संयोजक संजय पंवार नें बताया की ऐसे कार्यक्रमों के योजना से नई पीढ़ी में लीडरशिप का विकास होगा, जो उन्हें आगे चलकर अपने देश या किसी बड़े संगठन के नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे। चौपाल में इस कार्यक्रम का आयोजन  मोदी जी कि अनेक योजनाओं से हमें अवगत कराया

व इस कार्यक्रम में उपस्थित  चौपाल में  सयोंजक आर्यन पंवार, सह सयोंजक निखिल कंडारा,व रक्षा हँस के मौजूद गी में पर्यावरण, स्पोर्ट्स, युवाओ को जानकारी दी गई इस चौपाल में लक्षित लखानी, कुणाल बडगूजर, मानवेंद्र राजपुरोहित,कुलदीप कुमावत, राजेश कछावा,प्रियंका जाखड़, निखिल कंडारा,आदित्य गुजराती,रितेश प्रजापत,आयुष लिलावत,हिमांशु घारू,हिमान्शु प्रजापत,संदीप प्रजापत,हिमांशु परिहार,मुकेश चौहान,आदि मौजूद रहे



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages