Breaking

11 March 2023

तापमान में उतार-चढ़ाव लू चलने की आशंका

 


अगले दो सप्ताहों के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। तटीय कर्नाटक और गोवा को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में लू चलने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि मार्च की शुरुआत में उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में तापमान 27-34 डिग्री के बीच रहा जो सामान्य से 3-5 डिग्री ज्यादा था, लेकिन 6-8 मार्च के दौरान कई इलाकों में बारिश एवं बूंदाबादी होने से इसमें गिरावट आई। हालांकि दक्षिणी भारतीय राज्यों में तापमान ज्यादा 34-38 डिग्री के बीच रहा और तटीय कर्नाटक में 3-5 मार्च के बीच लू चली। जबकि गोवा में आठ मार्च को लू का प्रकोप देखा गया। 


मौसम विभाग ने कहा कि 1-8 मार्च के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं हुई। 11.5 मिमी के मुकाबले कुल दो मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 82 फीसदी कम है। सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से 65 फीसदी कम बारिश हुई है।


इन इलाकों में हो सकती है बारिश

विभाग ने अगले दो सप्ताह के दौरान जारी पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। 9-15 मार्च के दौरान शुरुआती दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी लेकिन बाद में इसमें कमी आएगी। देश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में यह बढ़ोतरी 4-6 डिग्री तक की हो सकती है। 16-22 मार्च के सप्ताह के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री नीचे रहने की संभावना है। हालांकि हिमालय क्षेत्र में यह थोड़ा ज्यादा रह सकता है।


लू से मिलेगी राहत

विभाग ने कहा कि दोनों सप्ताह के दौरान पश्चिम विक्षोभ के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा तथा 91-15 मार्च के सप्ताह के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण तथा गोवा में फिर से लू का प्रकोप देखा जा सकता है। लेकिन देश के अन्य हिस्सों में दोनों सप्ताह के दौरान लू चलने की आशंका नहीं है। इन सप्ताहों के दौरान सामान्य बारिश की उम्मीद है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages