" *श्री राम वनगमन - पथ काव्य यात्रा*" सामान्य जन को श्री राम जी के संदेश से जोड़ते हुए, अशोक वाटिका (श्रीलंका) से अयोध्या तक की 45 दिनों की लंबी यात्रा का समापन 10 अप्रैल राम नवमी के दिन अयोध्या में हुआ। यात्रा के दौरान 200 स्थानों से भी अधिक जगहों पर कवि सम्मेलन आयोजित हुए, जिसमें श्री राम जी के चरित्र, पुरुषार्थ उनके त्याग व बलिदान की गाथा सुनाई गई। यात्रा में मुख्य रुप से ज्यादातर समय कई कवि जुड़े रहें साथ ही राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, *श्री जगदीश मित्तल जी* जिन्होने पूरी यात्रा की संरचना की और अपना पूरा समय यात्रा को दिया। देश के बड़े कवि व राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा जी पूरी यात्रा में साथ रहे । सभी के योगदान से यात्रा सफल रहीं और ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यात्रा व श्री राम जी के संदेश से जोड़ा गया।
यात्रा के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय कवि संगम, दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा *"श्री राम वनगमन पथ - काव्य यात्रा आभार व कवि सम्मेलन*" आयोजित किया गया। श्री कपिल गर्ग (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम) द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी व्यवस्थाओं कार्यक्रम संचालन व कार्यक्रम की सफलता में उनका मुख्य व महत्वपूर्ण योग्दान रहा । कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे विशेषत: वह लोग जिनकी मेहनत, लगन , प्रेरणा व समर्थ से यात्रा सफल हुई उनके अनुभव को *"इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ* " के ऑडिटेरियम में बैठे सभी श्रोताओं ने सुना। यात्रा के दौरान *"प्रभु श्रीराम के चरण चिन्ह* " साथ रहे । यात्रा के बाद यह चरण चिन्ह दिल्ली में पधारे जिससे " इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ" के साथ साथ पूरी दिल्ली का माहौल राममय हो गया । श्री राम जी के चरण चिन्ह आते ही ऐसा महसूस हुआ की खुद श्री राम हमारे साथ कार्यक्रम में शामिल हो गए। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण अतिथि मौजूद रहे जिसमें पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी , संस्थापक परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश व संरक्षक, राष्ट्रीय कवि संगम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। स्वामी जी ने यात्रा के लिए सभी राष्ट्रीय कवि संगम के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया । स्वामी जी ने श्री राम जी के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी और सभी श्रोताओं को श्री राम जी के नाम से जोड़ दिया। पूज्य स्वामी जी ने कहा आज हमें पर्यावरण और दिल्ली में मुख्यता यमुना जी को बचाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं हमें भविष्य में यह ना कहना पड़े की यमुना एक नदी थी। कार्यक्रम में श्री रमेश अग्रवाल, चेयरमैन , अग्रवाल पैकर्स मूवर्स, डॉ नंद किशोर गर्ग, कुलाधिपति महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय हिमाचल, श्री विनीत गुप्ता, अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, चेयरमैन , कॉन्टिनेंटल मिलकोस (इंडिया), श्री चतुर्भुज अग्रवाल, चेयरमैन, वंदना ग्रुप, रायपुर , श्री शिव खेड़ा, इंटरनेशनल मोटीवेटर व लेखक, श्री जादूगर सम्राट शंकर ,अंतरराष्ट्रीय जादूगर , श्री नरेश बंसल, राज्यसभा सदस्य, उत्तराखंड, श्री सत्यभूषण जैन, प्रसिद्द समाजसेवी , श्री जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम, श्री पूरन चंद अग्रवाल, सैन्य सामग्री सप्लायर, श्री प्रदीप कुमार पांडे, कैंप कमांडर, एनएसजी ग्रह मंत्रालय, श्री हंसराज रल्हन, सोनेटेक कैसेट, व श्री मनमोहन गुप्ता, प्रभारी राष्ट्रीय कवि संगम, दिल्ली -हरियाणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय सह महामंत्री श्री महेश शर्मा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ईश्वर मित्तल व वित्त सचिव श्री अश्विनी अग्रवाल मौजूद रहे। स्वरंगना ग्रुप द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात अतिथियों का सम्मान हुआ और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम जी का गुणगान करने के लिए बड़े कवि पहुंचे जिसमें श्री सुदीप भोला, (जबलपुर, म. प्र.) , श्री राजेश चेतन, (दिल्ली), डॉ. अशोक बत्रा (सोनीपत, हरियाणा), श्री अर्जुन सिसोदिया (बुलंदशहर, ऊ. प्र.) श्री रसिक गुप्ता (दिल्ली), श्री विनय विनम्र (दिल्ली) व श्रीमती कल्पना शुक्ला (दिल्ली) कविगणों द्वारा प्रस्तुति की गई। सभी कवियों ने मिलकर कार्यक्रम में समा बांध दिया और सभी श्रोता कवियों की कविताएं सुन मंत्रमुग्ध हो गए। श्री जादूगर सम्राट शंकर जो देश विदेश में जादू का बड़ा नाम है उनके द्वारा जादू की प्रस्तुति भी की गई जिसने सभी को चौंका दिया। कविताओं का संचालन डॉ. अशोक बत्रा द्वारा किया गया मंच संचालन व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद राष्ट्रीय कवि संगम, प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्तायो का योगदान रहा जिसका धन्यवाद भी कार्यक्रम के अंत में किया गया और कार्यकर्ताओं को श्री राम जी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री कपिल गर्ग (प्रदेश अध्यक्ष) व सभी उपाध्यक्ष , श्री मनीराम गर्ग, श्री विनय विनम्र, श्रीमती मंजू शाक्य, श्री राजीव अग्रवाल, महामंत्री श्री पी. के. आजाद व कोषाध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता , सभी मंत्री,श्रीमती कल्पना शुक्ला, श्री मनोज मिश्रा, श्रीमती सरला मिश्रा, श्री उपेन्द्र पांडे , श्री अमरनाथ व मीडिया प्रमुख श्री दौलत शर्मा एवम समस्त दिल्ली प्रदेश इकाई का योगदान रहा। कार्यक्रम में व्यवस्थाओं की दृष्टी से श्री गौरव गोयल , श्री अमरेंद्र कुमार, डॉ इंदु गुप्ता, श्री प्रदीप पांडे की प्रमुख भूमिका रही।