Breaking

8 February 2022

निषाद को भाजपा ने अपना सिंबल दिया है। सोमवार को हुए नामांकन में पीयूष ने अपने हलफनामे में खुद को भाजपा प्रत्याशी बताया है।

निषाद पार्टी से करछना विधानसभा सीट से प्रत्याशी पीयूष रंजन 


हलफनामे में पीयूष ने अपनी चल संपत्ति 1.26 करोड़ और पत्नी शकुंतला निषाद की चल संपत्ति 18.38 लाख रुपये बताई है। जबकि अचल संपत्ति पति-पत्नी के पास क्रमश: 7.09 करोड़ और 1.20 करोड़ रुपये की है। पीयूष महंगी गाड़ियों के शौकीन भी हैं। उनके पास एक फॉर्च्यूनर, इनोवा एवं इंडिका एवं पत्नी के पास मारुति स्विफ्ट कार है।

खुद के पास ढाई लाख नकदी एवं पत्नी के पास उन्होंने 20 हजार रुपये नकदी बताई है। पीयूष ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास डेढ़ लाख की पिस्टल है। साथ ही उनपर सिविल लाइंस और औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो मुकदमे दर्ज हैं। पीडी टंडन रोड निवासी पीयूष ने अपनी आय का स्रोत्र व्यवसाय बताया है। वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर और एक एसोसिएट्स के प्रोपराइटर भी हैं। अपने पास दो सोने की चेन जिसकी कीमत दो लाख रुपये और पत्नी के पास 8.82 लाख रुपये के गहने उन्होंने हलफनामे में दर्शाए हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages