Breaking

8 February 2022

अपना दल एस जमुना प्रसाद के पास 1.50 लाख तो पत्नी के पास है 1.88 लाख रुपये नकद

अपना दल एस से सोरांव सुरक्षित सीट से उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक डा. जमुना प्रसाद सरोज के पास 1.50 लाख तो पत्नी रीता प्रसाद के पास 1.88 लाख रुपये नकद हैं। डबल एमए और बीएड कर चुके जमुना प्रसाद के पास 50.21 लाख की चल संपत्ति एवं 1.75 करोड़ की अचल संपत्ति है। पत्नी के पास 20.88 लाख की चल और 25 लाख की अचल संपत्ति है।

उनके तीन और पत्नी का एक बैंक खाता है। जमुना प्रसाद के खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं है।उनके पास एक इनोवा एवं एक टाटा सफारी है। खुद के पास 2.25 लाख रुपये का सोना एवं पत्नी के पास सात लाख का सोना एवं 65 हजार की चांदी है।जमुना प्रसाद के पास लखनऊ में एक फ्लैट भी है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages