Breaking

8 February 2022

तारक मेहता शो में काम करने से पहले दुबई में ये काम करते थे आत्माराम भिड़े

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा  टीवी दर्शकों का फेवरेट शो है. टीआरपी की रेस में भी ये शो अपनी जगह मेंटेंन करके रखता है इस शो के जरिए लोग अपनी आम जिंदगी में हंसी-खुशी को कैसे लेकर आना है वो सीखते हैं. इस शो के हर कलाकार ने लोगों के मन में एक खास जगह बनाई है और उन्हीं में से एक हैं-आत्माराम भिड़े.ऐसे में आज हम आपको गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर  के बारे बताने जा रहे हैं.मंदार चंदवादकर  काफी पढ़े लिखे हैं और वो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे. उनकी दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी में बेहतरीन नौकरी भी थी लेकिन उनका शौक हमेशा से ही एक्टिंग में रहा. भले ही उन्होंने पढ़ाई की और इंजीनियर बन गए लेकिन वो हमेशा से ही एक्टिंग में जाना चाहते थे. जब नौकरी करने दुबई गए तो उन्हें इस बात का ज्यादा अनुभव हुआ कि उन्हें जीवन में एक्टिंग ही करनी चाहिए और वो अच्छी खासी नौकरी को छोड़ भारत आ गए. ये साल 2000 की बात थी.भारत लौटने के बाद मंदार चंदवादकर ने पहले थियेटर ज्वॉइन किया और वो प्ले करने लगे. उन्होंने शुरुआत में मराठी सीरियल किए और धीरे-धीरे एक्टिंग में हाथ साफ होता चला गया. साल 2008 में उन्हें मौका मिला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  से जुड़ने का और ये मौका उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया. उन्होंने अपना किरदार सुना और शो के लिए हां कर दी.भारत लौटने के बाद मंदार चंदवादकर ने पहले थियेटर ज्वॉइन किया और वो प्ले करने लगे. उन्होंने शुरुआत में मराठी सीरियल किए और धीरे-धीरे एक्टिंग में हाथ साफ होता चला गया. साल 2008 में उन्हें मौका मिला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  से जुड़ने का और ये मौका उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया. उन्होंने अपना किरदार सुना और शो के लिए हां कर दी.

 



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages