दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ने जा रहीं मेजा से भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया के पास अपने पति एवं पूर्व विधायक उदयभान से ज्यादा संपत्ति हैं। एमए समाजशास्त्र में परास्नातक नीलम करवरिया के पास 2.77 करोड़ की चल एवं 8.28 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पति उदयभान के पास 62 लाख रुपये की चल एवं 1.34 करोड़ की अचल संपत्ति है।
नीलम के पास 71 हजार रुपये कीमत की एक पिस्टल एवं पति उदयभान के पास एक पिस्टल और रायफल है। इसकी क्रमश: कीमत डेढ़ लाख एवं 65 हजार रुपये उन्होंने अपने हलफनामे में दशाई है। नीलम ने अपनी आय का स्रोत कृषि, समाजसेवी एवं विधायक के रूप में मिलने वाला वेतन बताया है। उनके पास सेंट्रो कार, डस्टर, फार्च्यूनर, फोर्स मोटर ट्रैवेलर वाहन है।
सिविल लाइंस स्थित वशिष्ठ विनायक टावर में एक फ्लैट, नई दिल्ली में फ्लैट, लखनऊ के गोमतीनगर में फ्लैट एवं कल्याणी देवी में भवन उनके पास है। पति के नाम मालवीय नगर, कल्याणी देवी में मकान, गाजियाबाद में भूखंड आदि है। उनके 40 लाख से अधिक कीमत के गहने हैं और वह 36 लाख की कर्जदार भी हैं।