Breaking

8 February 2022

पूर्व विधायक और अपना दल एस के बारा प्रत्याशी डॉ. वाचस्पति के साथ करोड़ों की है संपत्ति 

 वाचस्पति के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, दर्ज हैं चार मुकदमे

पूर्व विधायक और अपना दल एस के बारा प्रत्याशी डॉ. वाचस्पति के साथ करोड़ों की संपत्ति है। हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल साढ़े नौ करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास भी तकरीबन साढ़े सात करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। उनके आश्रितों के पास तकरीबन एक करोड़ रुपये की संपत्ति है।

उनके पास दो नली एक बंदूक, एक रायफल, एक रिवाल्वर, सिविल लाइंस स्थित पीडी टंडन रोड पर और लखनऊ गोमतीनगर में एक-एक आवासीय मकान, उनकी पत्नी के नाम सिराथू में दो, मुंडेरा और जयंतीपुर में एक-एक आवासीय भवन है। उन पर धूमनगंज में दो और करेली व पूरामुफ्ती में एक-एक एफआईआर दर्ज है।




Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages