करछना से सपा प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पास 20 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। नामांकन फार्म केसाथ जमा हलफनामा के अनुसार उनके पास 19.64 करोड़ से अधिक अचल तथा एक करोड़ रुपये से अधिक चल संपत्ति है। पत्नी के पास भी 2.51 करोड़ से अधिक अचल तथा 34.52 लाख रुपये की चल संपत्ति है। हालांकि उज्जवल के नाम कोई वाहन नहीं है। इन पर 2.22 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी भी है।