Breaking

8 February 2022

उज्जवल रमण सिंह के पास है 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

 


करछना से सपा प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पास 20 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। नामांकन फार्म केसाथ जमा हलफनामा के अनुसार उनके पास 19.64 करोड़ से अधिक अचल तथा एक करोड़ रुपये से अधिक चल संपत्ति है। पत्नी के पास भी 2.51 करोड़ से अधिक अचल तथा 34.52 लाख रुपये की चल संपत्ति है। हालांकि उज्जवल के नाम कोई वाहन नहीं है। इन पर 2.22 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी भी है।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages