सागर पांडे
लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स,रोटरी क्लब ऑफ कसबा,हेलो कोलकाता द्वारा संयुक्त रुप से सम्मान समारोह का आयोजन शिशिर मंच में किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश किला,सुभाष चंद्र दुबे, सुमित सोनी ,झुमकी सेन व अन्य का सम्मान किया गया। प्रकाश किला को समाज सेवा क्षेत्र में ,दुबे जी को मोटिवेशनल ट्रेनर, झुमकी सेन को संगीत के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन हेलो कोलकाता के आशीष बैशाक ने किया । लाइंस व रोटरी क्लब व अन्य एनजीओ के लगभग 200 लोग थे।झुमकी सेन ने बंगला व गीतो की प्रस्तुति की।