Breaking

29 November 2021

केएमसी चुनाव 2021 की तारीखों का चुनाव आयोग ने किया ऐलान, यहां जानें सब कुछ2021 की तारीखों का चुनाव आयोग ने किया ऐलान,

 


सागर पांडे 

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी।पश्चिम बंगाल में सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद, राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव एक बड़ी परीक्षा है। जो जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने और मतदाताओं के बीच अपना समर्थन आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने पिछले चुनाव में कोलकाता में 16 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की थी।राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास ने कहा कि नगर निकाय के 144 वार्ड में 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। दास ने पत्रकारों से कहा,‘केएमसी चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा और 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। हम इसके लिए अलग अधिसूचना जारी करेंगे। पूरी चुनाव प्रक्रिया 22 दिसंबर को पूरी होगी। आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इन चुनाव के लिए 40,48,352 लोग मतदान के पात्र हैं।भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कोलकाता नगर निगम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जबकि पश्चिम बंगाल के सभी स्थानीय निकायों का चुनाव एक ही दिन कराने के अनुरोध संबंधी उसकी याचिका पर अदालत में सुनवाई चल रही है।पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई सोमवार को ही होगी, जैसा पहले से तय है।





Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages