Breaking

27 November 2021

माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर महा गंगा आरती का शुभारंभ

 

निशांत द्विवेदी 

विंध्याचल विंध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर  दैनिक गंगा आरती में नवरात्र में महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमें नवरात्र के पहले दिन घाटों को दुल्हन की तरह फुल माला झालरों से सजाया गया उसके बाद माॅ गंगा का विशेष पुजन करके पांच अर्चकों द्वारा महाआरती किया गया जिसमे 51 कन्याये रीधि सिद्वी के रूप में  थाली लेकर माॅ गंगा की आरती उतारी उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी ने बताया महा गंगा आरती नवरात्र भर चलेगी जिसमें आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व , जितेंद्र मिश्रा,धीरज तिवारी, प्रशांत उपाध्याय,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश,गगन, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशु, कमलकांत, मुख्य रूप से रहे

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages