निशांत द्विवेदी
विंध्याचल विंध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर दैनिक गंगा आरती में नवरात्र में महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमें नवरात्र के पहले दिन घाटों को दुल्हन की तरह फुल माला झालरों से सजाया गया उसके बाद माॅ गंगा का विशेष पुजन करके पांच अर्चकों द्वारा महाआरती किया गया जिसमे 51 कन्याये रीधि सिद्वी के रूप में थाली लेकर माॅ गंगा की आरती उतारी उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी ने बताया महा गंगा आरती नवरात्र भर चलेगी जिसमें आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व , जितेंद्र मिश्रा,धीरज तिवारी, प्रशांत उपाध्याय,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश,गगन, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशु, कमलकांत, मुख्य रूप से रहे