Breaking

3 September 2018

बेटी बचाओ, मेडल जिताओ! Asian Games में छोरियों ने दिलाई बड़ी कामयाबी!

बेटी बचाओ, मेडल जिताओ! Asian Games में छोरियों ने दिलाई बड़ी कामयाबी!
जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 69 मेडल जीते. ये एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर ग्वांग्झो में हुए एशियन गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जहां उसने 65 मेडल जीते थे.

हिंदुस्तान की इस रिकॉर्डतोड़ कामयाबी में उसकी महिला खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा. महिलाओं ने शूटिंग, एथलेटिक्स, स्क्वॉश, शूटिंग, कुराश समेत कई खेलों में अपना लोहा मनवाया. मेडल्स जीतने के मामले में महिला खिलाड़ियों ने पुरुषों को कड़ी टक्कर दी. अगर पुरुष और महिला खिलाडि़यों की हिस्‍सेदारी के लिहाज से बात करें तो महिलाओं का पलड़ा भारी रहा.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages