Breaking

3 August 2025

सोनभद्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित, एक की मौत



* हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम 

सोनभद्र (आलोक पति तिवारी) - पन्नूगंज थाना क्षेत्र के साथवल गांव का रहने वाला अनिल शर्मा सुबह खेत से लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह बिजली के उस पोल से जा टकराया जिसमें पहले से करंट आ रहा था।झुलसे युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव वालों का आरोप है कि दो दिन पहले ही इस पोल में करंट उतरने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और मुआवजे के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages