सोनभद्र आलोक पति तिवारी - सोनभद्र में अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई एक वाहन चालक गिरफ्तार हुई है। ओबरा थाना क्षेत्र में बिना वैध कागजात के खनिज ढो रहे चार वाहनों को जब्त किया गया है। एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। अवैध खनन और उसके परिवहन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज लदे चार वाहनों को पकड़ लिया।
ये वाहन बिल्ली–मारकुंडी क्षेत्र से खनिज भरकर ले जाए जा रहे थे। जब टीम ने वाहनों को रोका और कागजात मांगे, तो कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका। चारों वाहनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, एक वाहन चालक धर्मेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी वाहन चालक और वाहन स्वामी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में ओबरा थाना पुलिस के साथ खनिज विभाग की टीम भी मौजूद रही। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।