सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 39 पैसे बढ़ गई है.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पेट्रोल डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 39 पैसे बढ़ गई है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की नई कीमत 79.15 तो डीजल की कीमत 71.15 रुपए पहुंच गई. इन नए रेट के साथ डीजल के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

दूसरे शहरों में क्या है रेट?
मंबई में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है. मुंबई में पेट्रोल 86.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल भी 75.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 82.06 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 74 रुपए हो गया है.
क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के लागातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं. डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है. कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है. इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है.
दाम घटने की उम्मीद नहीं
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च (कमोडिटीज व करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो ब्रेंट क्रूड में 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (अमेरिकी लाइट क्रूड) में 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक का उछाल देखने को मिल सकता है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं.
पेट्रोल और डीजल के लागातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं. डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है. कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है. इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है.
दाम घटने की उम्मीद नहीं
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च (कमोडिटीज व करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो ब्रेंट क्रूड में 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (अमेरिकी लाइट क्रूड) में 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक का उछाल देखने को मिल सकता है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं.