Breaking

28 December 2017

गंगा सागर में 500 सीसीटीवी रखेंगे तीर्थयात्रियों पर नजर

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल)। बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच मेले में 500 सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे। लाखों हिन्दू तीर्थयात्री हर साल यहां 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र स्नान के लिए एकत्र होते हैं। 
दक्षिण 24 परगना जिले के मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने बताया कि राज्य सरकार ने छह दिन तक चलने वाले मेले में सुरक्षा इंतजामों के तहत पहली बार बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच गंगा सागर मेला मार्ग पर 500 सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। मेला 10 जनवरी से शुरू होगा।
मजिस्ट्रेट ने कहा कि द्वीप पर तीर्थयात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़े नियंत्रण कक्ष तीर्थ साथी की स्थापना की गई है। लाखों हिन्दू तीर्थयात्री हर साल यहां 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र स्नान के लिए एकत्र होते हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages