Breaking

7 December 2017

डॉ0 अम्बेडकर का जीवन चरित्र लोगों के लिए प्रेरणादायक- उत्तम लाल




सिंगरौली/विन्ध्याचल /  संजय भारती - बुधवार की सायं एनटीपीसी की विन्धयाचल परियोजना के मैत्री सभागार में अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बोधिसत्व डॉ0 भीमराव अंबेडकर का 62 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित (HR) उत्तम लाल जी (CSR)विशिष्ट अतिथि श्री ऐ०के० सिंह अध्यक्ष श्री भाई लाल जी,श्री राम राज मीना, श्री राजेन्द्र मीणा ,ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।अगली कड़ी में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।मुख्य अतिथि श्री उत्तम लाल ने डॉ0 भीमराव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक है तथा लोगों के लिए प्रेरणादायक है।उन्होने कहा कि बाबा साहब ने जिस तरह जीवन में आए बाधाओं को पार करते हुए भारत का संविधान बनाया वह हर एक मानव के लिए प्रेरणादायक है।कार्यक्रम के शुरुआती दौर में श्री भाई लाल एवं साथियों ने बुद्ध वंदना ‘बुद्धम शरणम गच्छामि’ किया।तत्पश्चात संघ के महासचिव राम राज मीना ने अपने संबोधन के जरिए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आगंतुकों विद्यालय के बच्चे का बैग बितरण कर स्वागत किया गया उसी कड़ी में कैंडिल जला कर प्रभात फेरी कीया गया मे अपने-अपने संबोधन के जरिए डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन लाल जी एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापीका मिहिला पुरुष राजेश कुमार , भारती, संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages