रांची - बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 वोल्ट को लाइन ऑफ कर कार्य कर रहें सोनुआ प्रखंड के लोटापहाड़ गाँव के लाइनमैन श्याम सुंदर रजक की 1 अगस्त 2025 को चक्रधरपुर अंतर्गत बंदगाँव के लांडुपादा ग्रिड अंतर्गत लांडुपादा के आदिवासी टोला में उस समय 11000 वोल्ट इलेक्ट्रिक से शरीर झुलस गया जब अचानक बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रिड से किसी लाइनमैन ने बिना जाँच किए, लाइन ऑन कर दिया l TMH जमशेदपुर में ईलाज के दौरान बीते कल 7 अगस्त कि शाम 28 वर्षीय श्याम सुंदर रजक की मौत हो गई l श्याम अपने पिछे 25 वर्षीय विधवा और परिवार को छोड़ गये, परिवार और क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ हैं l
घरवालों से सूचना मिलने पर देर शाम समाजसेवी अमित महतो TMH जमशेदपुर पहुँचकर 25 वर्षीय विधवा पुष्पा रजक और उनके परिवार से मिले और दुःख की घड़ी में साथ रहने की बात कही और बिजली विभाग, झारखंड सरकार से मांग किया हैं कि आश्रित परिवार को शव दाह-संस्कार के लिए 50 हज़ार रुपया, मुआवज़ा स्वरुप सरकार से 15 लाख रुपये, 90% सैलरी का विधवा को आजीवन पेंशन( सरकारी नियम अनुसार), लेवर सप्लाई करने वाले कंपनी Geetraj Engineering Pvt. Ltd. से मुआवज़ा स्वरुप 5 लाख रुपये और जीवन बीमा की राशि का मांग किया हैं और कहा है कि अगर सरकार किसी भी शर्त से मुकरती हैं तो ग्रामीणों और परिजनों संग विजली विभाग के ऑफिस में धरना- प्रदर्शन करेंगें l मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉ दिनेश चंद बोईपाई ने कहा पार्टी के सभी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन का समर्थन करेंगें और ग्रामीणों संग आंदोलन के लिए तैयार हैं l मौके पर समाजसेवी मानिक महतो, आकाश रजक आदि मौजूद थे l