Breaking

22 July 2025

आलू किसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी से मिले काँग्रेस नेता सौंपा ज्ञापन



आलू किसानों की समस्या को लेकर सादाबाद विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी रहे मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार से काँग्रेस डेलिगेशन के साथ मुलाकात कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 

मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारा क्षेत्र सादाबाद आलू किसानों का क्षेत्र है और यहाँ का किसान आलू की फसल पर काफी निर्भर हैं लेकिन आलू की कीमतों में भारी कमी के कारण किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है इसलिए आलू किसान काफी दुःखी व हताश हैं! 

काँग्रेस नेता मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था जो पूरी तरह खोखला और झूठ साबित हो रहा है और  जल्द आलू किसानों की समस्या का समाधान खोजा जाए अन्यथा आलू किसानों के हित काँग्रेस पार्टी जल्द कोई बड़ा आंदोलन करेगी। 

मौके पर उपस्थित रहे ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी, शहर अध्यक्ष अनुज शर्मा, जितेंद्र गौतम व जैनुद्दीन जैन साहब ने भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हो रही धान की बुआई के लिए आवश्यक यूरिया खाद, सिचाई व बिजली की कमी को सरकार जल्द पूरा करे। 

इस दौरान नीरज शर्मा, भूरा चौधरी, प्रेम कुशवाहा, अमित नंबरदार, करण, हरेंद्र गुप्ता, शाहिद कुरैशी आदि उपस्थित रहे। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages