Breaking

2 November 2024

यहाँ चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता हैबयान पर शाइना एनसी ने पलटवार

 


महाराष्ट्र की मुम्बादेवी सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना NC को अपना उम्मीदवार बनाया है .जोकि फैशन की दुनिया से भी जुड़ी हुई हैं और बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. >>>इस सीट से इनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से होगा . इसी बीच उद्धव गुट के सांसद अरविन्द सावंत का बयान चर्चा में है जिसमें इन्होने शाइना एनसी को टारगेट करते हुए कहा -"हमारे यहाँ चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है ,हमारे यहाँ ओरिजनल माल चलता है .अमीन पटेल ही ओरिजनल उम्मीदवार हैं "

>>> इनके इसी बयान पर शाइना एनसी ने पलटवार करते हुए कहा __

वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं ,जो के प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है .आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं ?... उबाठा गुट के सांसद अरविंद सावंत ने 29 अक्टूबर 2024 को एक मीडिया चैनल पर मेरे लिए 'माल' शब्द का प्रयोग किया। हमारी संस्कृति में महिलाओं को शक्ति के रूप में देखा जाता है। माँ मुम्बादेवी हम सबकी प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस तरह का बयान अस्वीकार्य है और यह अपमान न केवल मेरा है,बल्कि महाराष्ट्र की समस्त महिलाओं का भी है।


इसके बाद इन्होने ट्विटर x पर लिखा 


...महिला हूँ ,माल नहीं !

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages