जबलपुर- की लहरों पर चलने वाली एक बुजुर्ग महिला इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि महिला के पास कोई अदृश्य शक्ति है। जिसकी वजह से वो पूरी नदी चलकर पार कर लेती है। वो भी तब जब नदी में काफी ज्यादा पानी रहता है। ऐसे में हर कोई इस महिला को भगवान का अवतार समझ रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला नर्मदा परिक्रमा पर निकली थी। उसने नर्मदा माई की जय बोलते हुए नदी में पग रखा और पानी पर चलने लगी। नदी पार करने के बाद घाट पर पहुंचते ही उनसे आशीर्वाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
12 April 2023
Home
Unlabelled
कौन हैं वो महिला, पानी की लहरों पर पैदल चलकर पार कर लेती है नदी
कौन हैं वो महिला, पानी की लहरों पर पैदल चलकर पार कर लेती है नदी
Post Top Ad
Your Ad Spot