प्रतापपुर विधानसभा सीट से अपना दल एस के प्रत्याशी राकेश धर त्रिपाठी के पास 1.25 लाख नकद है, जबकि उनकी पत्नी प्रमिला त्रिपाठी के पास 98600 रुपये ही नकद है। हंडिया निवासी राकेशधर दस लाख रुपये के कर्जदार भी हैं।
सोमवार को दाखिल शपथपत्र में उन्होंने 99.09 लाख की चल एवं 1.30 करोड़ की अचल संपत्ति दर्शाई है, पत्नी के पास 1.41 करोड़ रुपये की चल एवं 1.80 करोड़ की अचल संपत्ति है। जबकि पांच वर्ष पहले 2017 में हंडिया से प्रत्याशी रहीं पत्नी प्रमिला त्रिपाठी के पास उस समय 90.57 लाख की चल व 1.40 करोड़ की अचल संपत्ति थी।
2017 में राकेशधर के पास एक करोड़ की चल व एक करोड़ की अचल संपत्ति थी। उनकी पत्नी 77.15 लाख रुपये की कर्जदार भी हैं। आय के स्रोत में उन्होंने विधायक पेंशन, कृषि और पुस्तक रायल्टी को दिखाया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी और एमए कर चुके राकेशधर त्रिपाठी दो लाख रुपये की कीमत की एक रिवाल्वर व एक रायफल है। पत्नी के पास 35 लाख रुपये के जेवरात हैं।