Breaking

6 February 2022

प्रतापपुर से भाजपा-अपना दल एस गठबंधन ने पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को बनाया प्रत्याशी

 



कमलेश मिश्रा, पोलिटिकल एडिटर 

अपना दल एस ने प्रतापपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राकेश धर त्रिपाठी को टिकट दिया है। अपना दल से राकेश धर को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ भाजपा गठबंधन ने अब तक जिले की 12 विधानसभा सीट में से 11 में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। प्रतापपुर सीट से राकेश धर पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इसके पूर्व विधानसभा चुनाव हंडिया विधानसभा से लड़ा था। राकेश धर का राजनीतिक कॅरियर काफी पुराना है। सैदाबाद विकासखंड के मौजा चौराबडेरा गांव के निवासी राकेश धर पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर 1985 में विधायक बने। 1989 में वह जनता दल से दूसरी बार विधायक चुने गए। इसके बाद 1991 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1993 का चुनाव वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े, जबकि 1996 में वह भाजपा के टिकट पर हंडिया सीट से विधायक निर्वाचित हुए।



बहरहाल 2002 के चुनाव में सपा के महेश नारायण सिंह ने राकेशधर को मात दी थी तो 2007 में राकेशधर ने महेश नारायण को हराया। इसके बाद 2012 के चुनाव में फिर महेश नारायण सिंह विजयी हुए। वहीं राकेशधर दूसरे स्थान पर रहे लेकिन कुछ समय बाद ही महेश नारायण का निधन हो गया। इसके बाद 2013 में हुए उपचुनाव में महेश नारायण के बेटे प्रशांत सपा से चुनाव लड़े और विजयी हुए। वहीं राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे पंकज बीएसपी से चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे। 2017 के चुनाव में राकेशधर की पत्नी प्रमिला त्रिपाठी ने अपना दल से चुनाव लड़ा, लेकिन बसपा के हाकिम लाल बिंद से हार गईं। अब देखना होगा कि प्रतापपुर से त्रिपाठी को विजय मिलता है की नहीं...

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages