Breaking

11 December 2021

विश्व मानव अधिकार दिवस का पालन

 

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक समूह (आईएचआरपीजी )द्वारा हावड़ा के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर चेयरमैन हसन कुरेशी जी, उप चेयरमैन पपिया भट्टाचार्य जी, नेशनल प्रेसिडेंट श्री शैलेंद्र जयसवाल जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश किला ,कोषाध्यक्ष रश्मि जयसवाल,हेमंत खोटे,गरिमा त्रिपाठी मिश्र ,अमित गुप्ता ,रामअवतार अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय सचिव स्वपन दे ने मंच संचालन किया। प्रकाश किला ने मंच से मानव अधिकार की पैरवी करते हुए सभी को मानव अधिकारों की रक्षा  एकजुट होने को कहा, मानव अधिकार के हनन को विश्व की सबसे बड़ी बीमारी बताया। शैलेंद्र जयसवाल जी ने रक्षक समूह के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की, पापियाजी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। मानव अधिकारो के समर्थन में व अधिकारो के हनन के विरोध में रैली भी निकाली गई।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages