उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला महिला अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई. हॉस्पिटल में टेबल पर महिला का चेकअप करने के बाद डॉक्टर मोबाइल में व्यस्त हो गई. इसी दौरान महिला का प्रसव होने पर नवजात बच्चा गर्भ से निकलकर डस्टबिन में जा गिरा. जिससे नवजात बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर सीएमएस ने उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया. जिसके बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नवजात की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल अस्पताल में हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के रोशनगंज की रहने वाली सीमा शुक्ला को परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत बिगड़ने पर परिजन ने सीएमएस से विशेष देखभाल की गुहार लगाई. फिर भी चिकित्सकों ने ध्यान नहीं दिया.
करीब सात घंटे बाद शाम सवा सात बजे डॉक्टर तनवी प्रसव के लिए गईं. एक हाथ में मेडिकल ग्लव्स पहनकर चेकअप किया. प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डिलीवरी के लिए दूसरे हाथ में दस्ताना पहनने लगीं, इसी बीच डॉक्टर मोबाइल में व्यस्त हो गईं. तभी सीमा को तेज दर्द उठा और बच्चा गर्भ से बाहर आ गया. जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाती तब तक बच्चा बेड से लुढ़ककर नीचे रखे डस्टबिन में जा गिरा.