-संजय कुमार भारती
शक्तिनगर। स्थानीय पुलिस ने शुक़वार की भोर में गस्त के दौरान बसस्टैण्ड बाजार से ढ़ाई किलो गाजा के साथ खड़े एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया।स्थानीय पुलिस के एसआई राजेश सिंह, ओमप़काश, सिपाही बृजेश सिंह सूर्यवंशी, पंकज राय के साथ शुक़वार की भोर गस्त पर निकले थे।बसस्टैण्ड बाजार खदान बैरियर रोड पर झोला लेकर पप्पू पटेल निवासी कालीमंदिर बसस्टैण्ड संदिग्ध स्थिति में खड़ा था।पुलिस की गाड़ी रुकते ही वह भागने लगा।पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।झोले की तलासी ली गयी तो झोले में गाँजा मिला जिसका वजन ढाईकिलो बताया गया।बता दे कि बीते मंगलवार की रात्रि साढ़े आठ बजे इसी स्थान पर संविदा मजदूर इस्तीयाक अंसारी की छिनौती में भी यह युवक शामिल बताया जा रहा है।इसी के पास से भुक्तभोगी का छीना हुआ मोबाइल सेट मिला था।पुलिस ने पकड़े गये युवक को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया
