बलात्कार के दोषी राम रहीम के सत्संग में
आशीर्वाद लेने पहुंचे थे बीजेपी नेता, जिसका
वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है. और राम रहीम एक बार फिर चर्चा में छाये हुए
है. राम रहीम को जेल से 40 दिन की पैरोल
पर रिहा किया गया है, जिसके बाद उन्होने वर्चुअल सत्संग का आयोजन किया . बलात्कार
के दोषी राम रहीम का ऑनलाइन सत्संग तब चर्चा का विषय बना जब उसमें बीजेपी की करनाल
नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता समेत अन्य नेता शामिल हुएं। विवाद बढ़ता देख
रेणु बाला को सफाई देना पड़ा, उन्होने कहा कि राम रहीम के फॉलोवर्स के बुलावे पर
वो उसमें शामिल हुए थी। रेणु बाला गुप्ता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हंगामा
खड़ा कर दिया है, जिसमें वो
वीडियो कॉल के माध्यम से राम रहीम से लाइव बात किया और उन्हे पिताजी कहते हुए देखा
गया। उन्होंने राम रहीम से करनाल आने का आग्रह भी किया. अब सवाल ये भी उठने लगा है
कि कोई भी चुनाव हो गुरमीत राम रहीम सिंह को बेल मिल जाता है... इस बार हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव और
पंचायत चुनाव होने जा रहा है,,, और राम रहीम फिर जेल से बाहर आ गया है।
जेल से बाहर आते ही राम रहीम आश्रम तक भीड़ जुटाने में लग जाता है,,, और फिर दरवार सज जाता है फिर शुरू होता है
पाखंड और राजनीतिक खेल... जिसमें नेताओं की लाइन लग जाती है। राम रहीम को जेल में
अभी 20 साल काटने हैं और पिछले पांच साल में
कई बार पैरोल पर आ चुके है। और खास कर तब जब चुनाव होने वाला होता है,,, और ये सब राम रहीम अपनी ताकत दिखाने के लिए
करते है.
.png)